दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी गांव में रविवार देर रात प्रेम प्रसंग में फंदे से लटककर युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पूर्व दोनों ने कई घंटों तक मोबाइल फोन पर एक-दूसरे से बात की थी। दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बात करने की बात भी सामने आई है। दोनों के शव अपने घर में फंदे से लटके मिले हैं। युवक कंसी गांव का था, जबकि युवती मधुबनी जिले के साहरघाट की निवासी थी। वह बचपन से अपने नाना के घर में रहती थी।
लड़का एक निजी विश्वविद्यालय में एमबीए सेकंड सेमेस्टर का छात्र था। युवती के परिजनों ने बताया कि वह डिस्टेंस से बीएड की परीक्षा पास कर चुकी थी। अब वह बीएड में एडमिशन लेनेवाली थी। सूचना पर सिमरी थाने की पुलिस दोनों के घर पहुंची। जांच के लिए एफएसएल टीम को सूचना दी गई। इधर, युवती के जीवित होने की उम्मीद में परिजन उसे लेकर डीएमसीएच पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। छह महीने की उम्र से ही वह ननिहाल में रहती थी। उन्होंने कहा कि रविवार रात करीब 10.30 बजे उससे बात हुई थी। उसने बताया था कि वह सोमवार को साहरघाट आयेगी। उससे बातचीत के दौरान जरा भी अहसास नहीं हुआ कि वह ऐसा कदम उठाएगी।
सिमरी के अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया शव को देखने के बाद यह प्रतीत हो रहा है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है। युवक के मोबाइल में दोनों की फोटो होने के साथ रविवार रात तीन बजे तक मोबाइल से बातचीत के साक्ष्य मिले हैं। इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही ह