Kosi Live-कोशी लाइव Bihar Crime: होमगार्ड बहाली के दौरान में बेहोश युवती के साथ एंबुलेंस में दुष्कर्म, ड्राइवर और टेक्नीशियन गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, July 26, 2025

Bihar Crime: होमगार्ड बहाली के दौरान में बेहोश युवती के साथ एंबुलेंस में दुष्कर्म, ड्राइवर और टेक्नीशियन गिरफ्तार

बिहार के गया जी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. बोधगया स्थित बीएमपी परिसर में होमगार्ड की बहाली में शामिल होने आयी एक युवती बेहोश हो गयी थी. युवती को अस्पताल ले जाने के दौरान एंबुलेंस में उसके साथ दुष्कर्म की गयी है.

पुलिस ने इस मामले में एंबुलेंस चालक और प्रतिनियुक्त तकनीशियन को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की मेडिकल जांच भी करायी गयी है.

युवती से एंबुलेंस में दुष्कर्म

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को होमगार्ड बहाली के दौरान शारीरिक परीक्षा देते समय एक युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी. वह अचेत हो गयी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बीएमपी परिसर में तैनात एंबुलेंस से मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया. अस्पताल पहुंचने के बाद जब युवती को होश आया तो उसने अपने साथ दुष्कर्म होने की जानकारी अस्पताल के चिकित्सकों को दी. युवती ने बताया कि रास्ते में एंबुलेंस के ड्राइवर और टेक्नीशियन ने उसके साथ दुराचार किया.

ड्राइवर और टेक्नीशियन गिरफ्तार

चिकित्सकों की सूचना पर मेडिकल टीम का गठन कर युवती की जांच करायी गयी और घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की पहचान कर आरोपित ड्राइवर और टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया तथा दोनों की मेडिकल जांच करायी गयी है. इस संबंध में बोधगया थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि जांच शीघ्र पूरी की जाएगी, जल्द ही आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा और दोनों आरोपियों के खिलाफ त्वरित सुनवाई और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा.