सहरसा। Saharsa News थाना क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत के सखुआ गांव में रविवार की रात पुलिस ने 2350 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया। छापामारी करने गयी पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोट आयी जबकि दो पुलिस गाड़ी का शीशा टूट गया। पुलिस ने मौके पर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक को बाद में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सखुआ गांव में भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सिरप आया हुआ है। उसी सूचना पर पुलिस ने नवीन यादव के घर छापामारी शुरू कर दिया। पुलिस के पहुंचते ही चार पहिया वाहन से तीन युवक भाग निकले। जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
पुलिस ने नवीन यादव के भूसा घर से 2350 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया। जब्त कोरेक्स को पुलिस अपने वाहन में लोड कर रही थी उसी वक्त कफ सिरप लाने वाले अभियुक्तों के परिजन विरोध करने लगे। असामाजिक तत्वों ने पुलिस बल व वाहन पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव के बीच ही पुलिस ने बनारसी यादव और संजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सोमवार को इसी मामले में नवीन यादव को गिरफ्तार किया गया। छापामारी टीम में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, नरेंद्र सिंह, राघवेंद्र कुमार, संदीप कुमार के अलावा पुलिस बल शामिल थे।
कट्टा के साथ युवक धराया
सोनवर्षा कचहरी पुलिस में दिवा गस्ती के दौरान खड़गपुर चौक से एक युवक को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना में पद स्थापित एएससी राहुल कुमार दिव्या गस्ती के दौरान वाहन जांच के क्रम में युवक को रोककर तलाशी लिया और तलाशी के क्रम में युवक के कमर से कट्टा बरामद किया।थाना अध्यक्ष अंजली भारती ने बताया कि गिरफ्तार युवक सिटानाबाद निवासी दिलीप सोनी के पुत्र आशीष कुमार है।जो खड़गपुर बाजार स्थित अपने आभूषण दुकान आ रहा था।जिसके पास से एक कट्टा बरामद किया गया है। आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।पुलिस गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।