Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/पटना से पूर्णिया जा रही बस का अररिया में एक्सीडेंट, 6 घंटे तक हाइवे जाम - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, July 16, 2025

BIHAR/पटना से पूर्णिया जा रही बस का अररिया में एक्सीडेंट, 6 घंटे तक हाइवे जाम

बिहार के अररिया जिले में नरपतगंज-फारबिसगंज हाइवे पर बुधवार सुबह पटना से पूर्णिया जा रही एक स्लीपर बस का एक्सीडेंट हो गया। मीरा ट्रैवल्स की यात्री बस पंचगछिया चौक के सामने यात्री उतार रही थी।


तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस बगल के चाय दुकान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में बस सवार चार यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद करीब 6 घंटे तक हाइवे पर जाम लगा रहा।

सभी घायलों को इलाज के लिए नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायलों में पटना निवासी 40 वर्षीय सूरदास बानो, पूर्णिया निवासी 27 वर्षीय शाहनवाज आलम, कटिहार निवासी 40 वर्षीय पिंटू घोष एवं 25 वर्षीय विजय शंकर यादव शामिल हैं। बस हादसे के बाद हाइवे का एक लेन पूरी तरह जाम हो गया। इसे हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 6 घंटे तक एक लेन पर परिचालन बाधित रहा।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं यातायात पुलिस के घंटों तक नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश देखा गया। थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि क्षतिग्रस्त बस एवं ट्रक को कब्जे में लिया गया है। घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।