कोशी लाइव @
सिमराही, सुपौल से पप्पू मेहता की रिपोर्ट
सिमराही में आयोजित कुशवाहा स्वाभिमान रैली सफल रहा। 2 लाख से ज्यादा भीड़ रैली को ऐतिहासिक बना दिया। पूर्व आईआरएस बैजनाथ मेहता के आह्वाहन पर सिमराही पहुंचे स्थानीय कुशवाहा समाज सहित सीमांचल तथा कोसी के विभिन्न जिलों से आए कुशवाहा समाज के लोगों से मिले आशीर्वाद व समर्थन से जहां बैजनाथ मेहता झूम उठे। वहीं निर्धारित समय से 4 घंटे देर पहुंचे मुख्य अतिथि व विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव 2 लाख से अधिक भीड़ देख गद गद हो गए। भारी बारिश के बावजूद लोगों ने सभा स्थल पर कुर्सी को छाता बना कर जमे रहे।लोगों ने वारिस में टच मोबाइल का भींगने का भी परवाह नहीं किए।
अप्रत्याशित भीड़ को संभालने में प्रशासन को भी बरसात में भी पसीने छूटते देखा गया। राजनीतिक विश्लेषक बताते है कि बैजनाथ मेहता के राजद में आने से अब संपूर्ण कुशवाहा समाज राजद के पक्ष में गोलबंद होकर आगामी विधान सभा में वोट करेगी। इस असहाय का समर्थन उपस्थित लोगों ने भीड़ से हाथ उठा कर दे भी दिया।