40 बोतल कफ सिरप किया गया बरामद अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मालगोदाम रोड से रानीबाग की ओर जाने वाली सड़क मार्ग के सड़क किनारे पुलिस ने सूचना के आधार पर झाड़ी से चालीस पीस कोडिन युक्त कफ सिरप लावारिश हालात में बरामद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम सूचना मिली कि मालगोदाम रोड से रानीबाग जाने वाली सड़क मार्ग में सड़क किनारे झाड़ी में लावारिश सामान फेंका हुआ है. सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष ने थाना में पदस्थापित सअनि राजीव रंजन तिवारी को जांच करने का निर्देश दिया. पुलिस बल ने जब उक्त स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो देखा कि झाड़ी में काला रंग के बैग में चालीस बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप रखा हुआ है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
Tuesday, May 6, 2025
SAHARSA:पुलिस ने झाड़ी से लावारिश हालात में बरामद किया कफ सिरप
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002