पर्स में थे 20 ग्राम सोने के जेवर व 25 हजार रुपया नकद. सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के बस्ती वार्ड संख्या 28 निवासी अधिवक्ता मो हारुण ने अपनी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा लेडीज पर्स चोरी किए जाने की घटना को लेकर तीन नामजद एवं दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि पर्स में लगभग एक लाख 65 हजार रुपये मूल्य के 20 ग्राम सोने के जेवर व 25 हजार रुपया नकद था जो अपराधियों द्वारा चुरा लिया गया. अधिवक्ता मो हारुण अपनी बहन, बहनोई एवं अन्य परिजनों को रेलवे जंक्शन छोड़ने कार से जा रहे थे. जैसे ही वे मो अली रोड पहुंचे, सामने से एक उजले रंग की कार आकर उनकी गाड़ी के आगे रुक गयी. उस कार में सवार गांधी पथ निवासी युवक एवं उनके साथ बस्ती निवासी मो इजहार के पुत्र मो शादाब व मो अब्दुल्ला के पुत्र मो आवेद चांद उर्फ बिट्टू मौजूद था. इनके साथ दो अन्य अज्ञात युवक भी था. पीड़ित ने बताया कि इन युवकों ने पहले रास्ता देने के नाम पर गाली-गलौज शुरू कर दिया. किसी तरह ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन आ गये. इस दौरान आरोपित भी स्टेशन पर पहुंच गया व ईंट से उनकी कार का पिछला शीशा तोड़ दिया व उस दौरान कार में रखा उनकी बहन का लेडीज पर्स चुरा लिया. पर्स में 20 ग्राम सोने के जेवरात व 25 हजार रुपये नकद रखा था. घटना की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची एवं मामले की छानबीन शुरू कर दी. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि अधिवक्ता की लिखित शिकायत के आधार पर तीन नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002