सहरसा में मंगलवार को एक सड़क हादसे में मजदूर की जान चली गई, जबकि ट्रैक्टर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सहरसा-सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग पर हुआ। मृतक की पहचान 30 वर्षीय मजदूर जर्नादन राम के रूप में हुई है। हादसे में ट्रैक्टर चालक संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सरिया लदा ट्रैक्टर गहरे गड्ढे में पलटा
हादसा रायपुर हुसैनचक के पास भौरा के निकट हुआ, जहां सरिया लदा एक ट्रैक्टर सड़क किनारे 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार 30 वर्षीय मजदूर जर्नादन राम की मौके पर ही मौत हो गई। वह ट्रैक्टर के नीचे दब गए थे।
वहीं ट्रैक्टर का ड्राइवर संतोष कुमार (28), जो सिटानाबाद गांव के रहने वाले हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वे इलाजरत हैं।
ट्रैक्टर को सीधा कर बाहर निकाला शव
घटना की सूचना मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी की मदद से पलटे ट्रैक्टर को सीधा कर शव को बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि "सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत और एक के घायल होने की पुष्टि हुई है। मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।"