Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/सिमराहा में खुला Tribhuj Internation School.. - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, May 7, 2025

SAHARSA/सिमराहा में खुला Tribhuj Internation School..

Tribhuj internation school ,Simraha (सहरसा) का का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के शुभारंभ के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार यादव (पूर्व विधायक) एवं C.M SCIENCE कॉलेज मधेपुरा की प्रिंसिपल  पुष्पलता यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर  पूर्व विधायक डॉक्टर अरुण कुमार यादव ने सभी उपस्थित अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि यह इलाका बहुत ही पिछड़ा इलाका है इसी उद्देश्य से विद्यालय को स्थापित किया गया आप सभी अभिभाव अपने-अपने बच्चों का दाखिला इस विद्यालय में कराकर अपने बच्चों का भविष्य को बनाए एवं विद्यालय को सिंचने का काम करें। विद्यालय के डायरेक्टर राकेश रोशन सर के द्वारा  कोसी के सबसे पिछले इलाके में स्कूल खोलने का संकल्प बहुत ही सराहनीय है। विद्यालय के डायरेक्टर काफी बड़े-बड़े स्कूलों में सलाहकार के रूप में कार्य कर चुके हैं काफी अनुभव है इस अनुभव के तहत विद्यालय खोलकर बच्चों को एक अच्छी शिक्षा देकर उसके मंजिल तक पहुंचाने का लक्ष्य राकेश रोशन जी का है जो की बहुत ही सराहनीय कदम है।।इसके लिए विद्यालय के डायरेक्टर राकेश रोशन सर धन्यवाद के पात्र है। वही मौके पर विद्यालय के academic head डॉक्टर समीक्षा आनंद का कहना है कि हमारे कोशी कमिश्नरी मैं विकास तभी संभव है जब बच्चों को अच्छी शिक्षा उसे प्रैक्टिकल रूप में मिले इस आधार पर सहरसा को चुने हैं।हमने पहला संस्थान सहरसा में रखने का संकल्प इसलिए लिया क्योंकि सहरसा मेरा गृह जिला है इसके बाद कई जिलों में भी हमारी ब्रांच चलेगी। आप सभी अपने अपने  बच्चों का दाखिला एक बार जरूर कराए क्योंकि हमारा विद्यालय सभी विद्यालयों से बिल्कुल अलग है । वही मौके पर बहुत से गणमान्य लोगों ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया। इस मौके पर सुभाष बायोलॉजी क्लासेस के डायरेक्टर सुभाष सर , अमर यादव, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष विनय कुमार यादव जी, Bibhuti yadav,अंशु आनंद जी, लाल यादव जी, रूपेश रविदास , नीतीश कुमार, दीपक कुमार ....... सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।
अंत में विद्यालय के डायरेक्टर राकेश रोशन जी ,डॉक्टर समीक्षा आनंद जी एवं उनके सभी सहयोगी श्री शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके अथक प्रयास से इस इलाके के सबसे पिछड़े क्षेत्र में स्कूल का शुभारंभ किया गया मैं मां सरस्वती से यही प्रार्थना करता हूं कि यह स्कूल खूब आगे बढ़े और यहां के बच्चे पढ़ लिखकर एक कामयाब इंसान बने। धन्यवाद। सभी ग्राम वासियों का भी बहुत-बहुत धन्यवाद इन्होंने अपनी कीमती समय निकालकर इस विद्यालय के उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए।