Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, गोलीबारी में एक घायल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, March 9, 2025

SAHARSA/जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, गोलीबारी में एक घायल



मारपीट में दो गंभीर रूप से जख्मी सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनियां विद्यापति चौक नहर के समीप शनिवार को पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. हिंसक झड़प में एक व्यक्ति को गोली लग गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. गोलीबारी में लक्ष्मिनियां निवासी जयकृष्ण यादव को जांघ में गोली लगी है. वहीं नंदलाली निवासी सुनील यादव पर फरसा से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. दूसरे पक्ष की वृद्धा कल्याणी देवी ने भी विपक्षी पर हमला करने का आरोप लगाया है. घायल जयकृष्ण यादव ने बताया कि वे गुरुवार को अपने खेत में चारा काट रहे थे. उसी दौरान गांव के ही भवेश यादव, मनोज यादव, सिकंदर यादव, उपेंद्र यादव, लक्ष्मण यादव समेत कुछ महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और मारपीट करने लगे. इस दौरान आरोपित द्वारा गोली मार दी गयी. घटना में जख्मी सुनील यादव ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही जब वे मौके पर पहुंचे और गोली से घायल जयकृष्ण यादव को उठाने लगे, तभी आरोपितों ने उन पर फरसा से हमला कर दिया. इस हमले में सिर पर गहरी चोट आयी है. जयकृष्ण यादव ने बताया कि विवाद की जड़ तीन कट्ठा जमीन है, जिस पर दोनों पक्षों के बीच पिछले छह महीने से तनाव बना हुआ है. कुछ दिन पहले आरोपित पक्ष द्वारा जबरन उस जमीन पर मिट्टी गिरवा दिया गया था. जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और झगड़ा हुआ था. इसी रंजिश में शनिवार को हमला किया गया. गोलीबारी की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही बिहरा थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और घायलों से पूछताछ की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Sports