सहरसा में रविवार सुबह 7 बजे बिहार के पूर्व आईजी शिवदीप लांडे ने युवाओं के साथ रन फॉर सेल्फ में हिस्सा लिया। दौड़ की शुरुआत शहर के हवाई अड्डे से हुई। शिवदीप लांडे फाउंडेशन के बैनर तले युवाओं ने रन फॉर सेल्फ के तहत पूर्व आईजी शिवदीप लांडे के साथ दौड़ के दौरान युवा और युवतियों में जबरदस्त उत्साह दिखा।
यह दौड़ इंदिरा गांधी चौक, डीबी रोड, शंकर चौक, वीआईपी रोड और पूरब बाजार होते हुए तिवारी चौक तक पहुंची। तिवारी टोला स्थित मिडिल स्कूल में इसका समापन हुआ। करीब 45 मिनट चले इस कार्यक्रम में शहरवासियों ने सड़क किनारे खड़े होकर धावकों का हौसला बढ़ाया।
10 साल में समाज में दिखेगा बदलाव
कार्यक्रम के समापन पर शिवदीप लांडे ने युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि फिटनेस शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए जरूरी है। उन्होंने युवाओं से अनुशासन के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया। लांडे ने कहा कि इससे आने वाले 10 वर्षों में समाज में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
सहरसा के बाद मधेपुरा और सुपौल मे भी दौड़ का आयोजन करेंगे।
उन्होंने कहा कि सहरसा के बाद मधेपुरा और सुपौल मे भी दौड़ का आयोजन करेंगे। युवाओं के जोश को देखकर मुझे काफी प्रेरणा मिली है और आने वाले 10 सालों में बिहार मैं भी बदलाव लाना है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम का शुभारंभ वे मुंगेर से किए थे।
स्थानीय प्रशासन, खेल प्रेमी और कई गणमान्य लोग इस आयोजन में मौजूद रहे। पूर्व आईजी ने आगे भी ऐसे आयोजनों में शामिल होकर युवाओं का मार्गदर्शन करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि खेल-कूद और व्यायाम से आत्मविश्वास बढ़ता है और सामूहिक एकता की भावना मजबूत होती है।