Kosi Live-कोशी लाइव Ind vs NZ: रोहित-श्रेयस का तूफान, फिरकी का कमाल…न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, March 9, 2025

Ind vs NZ: रोहित-श्रेयस का तूफान, फिरकी का कमाल…न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी


Ind vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत ने न्यूजीलैंड को पहले 251 के स्कोर पर रोक दिया, फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 254 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारत ने 6 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया. भारत ने आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. 12 साल के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इतिहास दोहरा दिया है.

भारत ने 25 साल बाद न्यूजीलैंड से लिया बदला

चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर भारत ने न्यूजीलैंड से 25 साल बाद बदला ले लिया. 25 साल पहले 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था.

रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी

भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने 83 गेंदों में 83 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 76 रनों की शानदार पारी खेली. भारत की ओर से शुभमन गिल ने 31, श्रेयस अय्यर 48, अक्षर पटेल 29, हार्दिक पांड्या 18 और केएल राहुल ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली.

भारतीय स्पिनरों ने दिखाया दम

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत की ओर से गेंदबाजी में स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिए. तेज गेंदबाज में मोहम्मद शमी ने 9 ओवर में 74 रन देकर एक विकेट लिए.

डेरिल मिशेल और माइकल ब्रेसवेल की अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने बनाया था 251 रन

न्यूजीलैंड ने दुबई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने डेरिल मिशेल और माइकल ब्रेसवेल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 251 रन का स्कोर खड़ा किया था. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल ने 63 और माइकल ब्रेसवेल ने 53 रनों की पारी खेली. विल यंग 15, रचिन रविन्द्र 37 और ग्लेन फिलिप्स 34 रनों की पारी खेली.

Sports