सदर थाना पुलिस ने तिवारी टोला मिश्रा टोला में हुए विवाहिता मौत मामले में नामजद अभियुक्त महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मृतिका महिला की मां और अभियुक्त की सास नै लिखित आवेदन देकर कार्रावाई करने की मांग की है। मामले में गिरफ्तार अभियुक्त अमृत सागर शुक्ला के खिलाफ अपनी बेटी पुजा शुक्ला को जान मारने का आरोप लगाया है। बेगूसराय जिले के तेघरा मथुरापुर निवासी साधना देवी ने आवेदन देकर बताया कि वर्ष 2016 में बेटी की शादी किया था। शादी के बाद बेटी अपनी ससुराल गई। कुछ दिन तक संबध ठीकठाक रहा। लेकिन दामाद को किसी दूसरी महिला साथ संबध बन गया। जिसके बाद वह मेरी बेटी साथा क्रुरता का व्यवहार करने लगा। बेटी साथ मारपीट करने लगा। यह सब बात बेटी छिपाती रही। किसी तरह तीन बच्चे को जन्म दिया। दस मार्च को सुबह सात बजे बेटी के मरने की सूचना मिली। महिला ने बताया कि दस फरवरी को दामाद के माता-पिता घर में नहीं थे। माता-पिता के घर में नहीं रहने के कारण दामाद ने मेरी बेटी साथ मारपीट कर हत्या कर दिया। मृतिका की मां के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Tuesday, March 11, 2025
SAHARSA/पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
Sports
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002