Kosi Live-कोशी लाइव Madhepura News: युवक की निर्मम हत्या, अपराधियों ने प्राइवेट पार्ट काट डाला; दिनदहाड़े खेत में शव मिलने से हड़कंप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, March 11, 2025

Madhepura News: युवक की निर्मम हत्या, अपराधियों ने प्राइवेट पार्ट काट डाला; दिनदहाड़े खेत में शव मिलने से हड़कंप


मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के रतवारा थाना क्षेत्र के मैनिया बासा ठाकुरबाड़ी बासा बहियार में मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मकई के खेत में पड़ा मिला। उसकी हालत इतनी भयावह थी कि मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। स्थानीय लोगों ने सुबह खेत में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। युवक की बेरहमी से हत्या की गई थी। उसका गला रेत दिया गया था, शरीर पर कई जगह गहरे जख्म थे और शरीर पर केवल अंडरवियर था। इतना ही नहीं युवक के प्राइवेट पार्ट को भी आधा काट दिया गया था, जिससे घटना की नृशंसता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

शव की पहचान अब तक नहीं
स्थानीय लोगों ने भी मृतक को पहचानने से इनकार कर दिया है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक किसी अन्य इलाके का हो सकता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आसपास के थानों को सूचना दी गई है ताकि युवक की पहचान हो सके। उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द इस हत्या का खुलासा होगा।

वारदात के बाद इलाके में दहशत

प्रथम दृष्टया पुलिस इस हत्या को आपसी रंजिश, प्रेम प्रसंग या किसी और गहरे षड्यंत्र से जोड़कर देख रही है। हालांकि, जब तक मृतक की पहचान नहीं होती, तब तक हत्या के पीछे की असली वजह सामने आना मुश्किल है। इस नृशंस हत्या के बाद खावन दियारा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की गश्त बेहद कम है। इस हत्या के बाद लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और पुलिस से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Sports