सहरसा। Saharsa News: सहरसा जंक्शन पर पुलिस की चेकिंग लगातार जारी है। रेल पुलिस की सजगता से इनदिनों अंग्रेजी शराब की बरामदगी लगातार हो रही है।
बुधवार को गाड़ी नंबर 15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से लावारिस हालत में 20 बोतल शराब बरामद हुई। ट्रेन के पहुंचने पर रेल थानाध्यक्ष रविभूषण अपने पुलिस बलों के साथ ट्रेन की चेकिंग शुरू की।
शौचालय के पास टॉर्च जलाते ही उड़े होश
गश्ती के दौरान जनसाधारण ट्रेन के सामान्य बोगी के शौचालय के पास लाल कलर के दो डिब्बे लावारिस हालत में मिले। आसपास यात्रियों से पूछने पर सबों ने डिब्बों के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। इसी बीच ट्रेन से सभी यात्री नीचे उतर चुके थे। इसके बाद रेल पुलिस की टीम ने डिब्बे को जब्त कर जांच की तो 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई्र। सभी बोतल 750 एमएल पंजाब निर्मित था। रेल पुलिस ने जब्त शराब को लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। रेल थानाध्यक्ष रविभूषण ने कहा कि होली पर्व नजदीक है इसीलिए लंबी दूरी की हर ट्रेनों की नियमित रूप से जांच की जा रही है।
पीरपैंती में 53 बोतल शराब की बोतल जब्त
पीरपैंती थाना पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के तहत होली पर्व पर शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहे युवक को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। अपाचे बाइक पर बाराहाट से अंग्रेजी शराब का रॉयल चैलेंज का 53 बोतल और बेड मंकी बियर का 8 बोतल बाइक से पीरपैंती लेकर आ रहा था।
ब्लॉक रोड के पावर प्लांट गेट के पास पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व एसआई बबलू कुमार ने पुलिस बलों के साथ 112 नंबर वाहन के सहयोग से करवाई की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि होली पर्व पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। बाइक सवार युवक को रोक कर तलाशी ली गई।
तलाशी के क्रम में बिमल पान मशाल के थैला में 180 एमएल का 53 बोतल अंग्रेजी शराब और 8 बोतल बियर बरामद किया गया।गिरफ्तार युवक झारखंड के पत्तीचक पिरोजपुर बाराहाट का रहने वाला सोनू कुमार है।बाइक को जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के साथ संलिप्त अन्य की जानकारी ली जा रही है।अग्रेतर कार्यवाई की जा रही हैं।