होली का रंगों भरा उत्सव पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस पर्व से एक दिन पहले सहरसा-दरभंगा मेन रोड और सहरसा-सुपौल रोड पर युवाओं की टोली ने अनोखे अंदाज में धूरखेल की परंपरा निभाई।
सड़कों पर कीचड़ और कादो से होली खेलते युवाओं ने राहगीरों को भी रंग दिया और ‘बुरा न मानो होली है’ के नारे लगाते हुए त्यौहार का भरपूर आनंद लिया।
राहगीरों को भी कीचड़ से रंगा
युवकों की टोली केवल खुद तक ही सीमित नहीं रही। युवकों ने सड़क से गुजरने वाले राहगीरों पर भी कीचड़ डालकर उन्हें होली के जश्न में शामिल किया। हालांकि, कुछ राहगीर इससे नाराज भी दिखे। फिर युवाओं ने हंसी-मजाक के साथ माहौल को खुशनुमा बना दिया। इस दौरान ‘होली है’ के नारों के साथ लोग एक-दूसरे को गले लगाते और अबीर-गुलाल लगाते नजर आए।
गुरुवार रात होगा होलिका दहन
धूरखेल और कीचड़ होली के उत्साह के बीच गुरुवार की रात को विधिवत रूप से होलिका दहन किया जाएगा। इस दौरान पूरे जिले में विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग एकजुट होंगे और होलिका दहन की पूजा-अर्चना करेंगे।
शुक्रवार को धूमधाम से मनाई जाएगी होली
इसके अगले दिन शुक्रवार 14 मार्च को धूमधाम से रंगों का त्योहार होली मनाई जाएगी। शहरों से लेकर गांवों तक हर जगह रंगों की बौछार होगी। अबीर-गुलाल से लोग एक-दूसरे को रंगकर होली का आनंद उठाएंगे।
होली की खरीदारी करने बाजार में उमड़े लोग
बाजारों में भी होली की खरीदारी जोरों पर है। रंग-गुलाल, पिचकारी और मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है। सहरसा में इस बार होली का उल्लास चरम पर है। पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड में है।