Kosi Live-कोशी लाइव Viral Video: बिहार में रील्स के लिए लड़कियों का उड़ा रहा था मजाक, बीच बाजार में शख्स ने सिखायी सबक - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, March 13, 2025

Viral Video: बिहार में रील्स के लिए लड़कियों का उड़ा रहा था मजाक, बीच बाजार में शख्स ने सिखायी सबक


Viral Video: बिहार के बेगूसराय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें रील बनाने के चक्कर में लड़कियों पर तंज कसना एक युवक को महंगा पड़ गया. राह चलते एक शख्स ने उस लड़के की जमकर क्लास लगायी. दरअसल, बेगूसराय में मार्केट एरिया का यह वीडियो बताया जा रहा है. जहां सड़क किनारे एक युवक अपने हाथों में एक पोस्टर लेकर खड़ा था. उस पोस्टर में उसने लड़कियों पर अपमानजक टिप्पणी लिखी थी.


लड़कियों पर भद्दी टिप्पणी कर रहा था युवक

अपने हाथ में जिस पोस्टर को लड़के ने थाम रखा था उसमें लड़कियों पर तंज कसते हुए उनकी तुलना नेताओं के वादे से किए. अपनी पहचान छिपाने के लिए उस शख्स ने काले शीशे वाला हेल्मेट भी पहन रखा था. आसपास लोगों का आना-जाना बना रहा. लोग राह चलते उसके पोस्टर को पढ़ते रहे. लेकिन एक शख्स ने उसे सबक सिखाने की सोची.

युवक को राह चलते एक शख्स ने सिखाई सबक…

वायरल वीडियो में एक शख्स उस युवक को फटकार लगाते दिखे हैं. उन्होंने युवक को बोलकर उसके सिर से उसका हेल्मेट उतरवाया. उसके बाद उससे पूछा कि वो इस तरह की भद्दी टिप्पणी लिखकर सड़क पर क्यों तमाशा कर रहा है. लड़के के पसीने उतरने लगे.

जब युवक को सबक सिखाने कहा- अपनी बहन का कर लो जिक्र…

उस युवक ने बताया कि बस शायर है तो लिख दिया. जिसके बाद उस शख्स ने उसे कहा कि पोस्टर में जहां लड़की लिखा हुआ है उस जगह पर अपनी बहन लिखे. उस शख्स ने युवक को सीख दी कि आप अपनी बहन के लिए जब ये सब टिप्पणी नहीं सहन कर सकते तो दूसरी लड़कियों की भी इज्जत करें.

Whatsapp Image 2025 03 13 At 11.58.03 Am 2
फेसबुक पोस्ट

इंस्टाग्राम पर फॉलो करने की कर रहा अपील

सोशल मीडिया पर यह वीडियाे काफी वायरल हुआ है. जिस शख्स ने युवक को ये सबक सिखाई है वो एक समाजसेवी बताए जा रहे हैं. पोस्टर में उस लड़के ने ‘ पेपर ब्वॉय संदीप’ नाम से अपनी इंस्टाग्राम आइडी का जिक्र भी किया है और लोगों से अपने आइडी को फॉलो करने की अपील कर रहा है.