Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/स्टेशन पर लावारिश हालत में पड़े बैग से 90 बोतल कोरेक्स सिरप बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, March 16, 2025

SAHARSA/स्टेशन पर लावारिश हालत में पड़े बैग से 90 बोतल कोरेक्स सिरप बरामद


सहरसा। सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लावारिश हालत में पड़े बैग से आरपीएफ की एस्कॉर्ट टीम ने शनिवार की शाम 90 बोतल कोरेक्स सिरप बरामद किया। दरअसल, पटना से सहरसा आई राज्यरानी एक्सप्रेस से आरपीएफ की एस्कॉर्ट पार्टी उतरी थी। आरपीएफ के उप निरीक्षक संतोष कुमार सुमन के नेतृत्व में एस्कॉर्ट पार्टी में प्रेम किशोर सुमन और संदीप कुमार शामिल थे। एस्कॉर्ट टीम जब प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित नए फुट ओवरब्रिज के सीढ़ी समीप पहुंची उसे लावारिश हालत में पड़ा बैग दिखाई दिया। जब बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें रखी प्रतिबंधित कोरेक्स बोतल दिखी। उसके बाद उसे जब्त करते आरपीएफ पोस्ट पर लाकर गिनती किया गया। संभावना जताई जा रही है कि एस्कॉर्ट पार्टी को देखकर कोरेक्स बोतल भरी बैग छोड़कर तस्कर निकल गया होगा।