Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/रोड पर हथियार लहराता युवक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, March 16, 2025

SAHARSA/रोड पर हथियार लहराता युवक गिरफ्तार


सौरबाजार. होली के दिन सड़क पर हथियार लहराते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पास बैजनाथपुर बाजार निवासी राजेश स्वर्णकार के पुत्र अंकित कुमार को बैजनाथपुर थाना पुलिस ने एक कट्टा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष अमरज्योति ने बताया कि गिरफ्तार युवक सड़क पर कट्टा लहरा रहा था. जिस पर गश्ती दल की नजर पड़ने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वह अपने साथियों के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था.