सहरसा। आनंद विहार से सहरसा स्टेशन पहुंची जनसाधारण एक्सप्रेस(15530) में बीते शनिवार को महिला ने बच्चे को जन्म दिया। रेलवे की मेडिकल टीम ने महिला को सुरक्षित प्रसव कराया। स्वस्थ बालक को देखकर महिला यात्री बिंदु, उसके पति पिंटू और ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि, कमजोरी के कारण महिला को हो रही परेशानी को देखते प्राथमिक उपचार करते तुरंत उसे सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया। मिली जानकारी मुताबिक महिला अपने पति और एक अन्य महिला रिश्तेदार के साथ दिल्ली से ट्रेन से सहरसा आ रही थी। सहरसा स्टेशन पहुंचने से पहले उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। सहरसा स्टेशन पहुंचने से पहले यात्रियों से मिली सूचना पर अहले सुबह 4.08 बजे मंडल रेल चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार अपने साथ हेल्थ असिस्टेंट वशिष्ठ रजक और ड्रेसर सोनू कुमार मंडल को लेकर पहुंच गए और इलाज शुरू किया। इस दौरान आरपीएफ के महेश प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे। महिला के रिश्तेदार ने बताया कि यह चौथा बच्चा है। महिला के पति दिल्ली में मजदूरी करते हैं।
Sunday, March 16, 2025
SAHARSA/जनसाधारण एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002
