Kosi Live-कोशी लाइव Saharsa/बिहार में शराबबंदी के बावजूद नहीं थम रहा अवैध धंधा:झोपड़ी में छिपाकर रखा 170 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, March 18, 2025

Saharsa/बिहार में शराबबंदी के बावजूद नहीं थम रहा अवैध धंधा:झोपड़ी में छिपाकर रखा 170 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त,


शराब तस्करों की फोटो

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी अवैध शराब का कारोबार थमता नहीं दिख रहा। सहरसा में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त किया है।

झोपड़ी में छिपाकर रखा शराब बरामद

सहरसा सदर थाना क्षेत्र के गंगजला वार्ड नंबर-32 में पुलिस ने अवैध शराब को लेकर छापेमारी की। एक झोपड़ी से छापेमारी में 198 बियर की बोतलें मिलीं। साथ ही विभिन्न ब्रांड की 71 लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई। कुल जब्त शराब की मात्रा 170 लीटर है।

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

उत्पाद विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर संजीत कुमार के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिली थी कि गंगजला में एक झोपड़ी में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई है।

दो शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मनीष कुमार और चंदन कुमार शामिल हैं। मनीष गंगजला का रहने वाला है। चंदन पंचवटी चौक का निवासी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।