मु. राहुल ने कुछ दिनों पूर्व दूसरी शादी कर ली थी और इस कारण पहली पत्नी से उसकी अनबन चल रही थी। इसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है।इधर, सूचना मिलते ही मृतका के मायके उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रहठा से उसके पिता मु. जुबैर व अन्य स्वजन विष्णुपुर गांव के मुस्लिम टोला पहुंचे। स्वजन ने मृतका के पति, सास-ससुर समेत ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया।क्या है पूरा मामला?
मृतका के पिता मु. जुबैर ने बताया कि शबाना खातून की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। पांच दिन पूर्व ही उसने एक बच्चे को जन्म दिया था। इससे पहले उसे एक बेटा और एक बेटी है। हाल ही में शबाना के पति मु. राहुल ने दूसरी शादी कर ली थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में अनबन चल रही थी।इस बीच सोमवार शाम को पड़ोसी द्वारा उनकी पुत्री के मौत की सूचना मिली। सूचना मिलते ही जब वे बेटी की ससुराल पहुंचे तो ससुराल वाले गायब थे। घर में बेटी का शव पड़ा था।सूचना पर पहुंचे एसआई आशुतोष त्रिपाठी
इसके बाद आलमनगर थाना को घटना की जानकारी दी गई। घटना की सूचना मिलने पर आलमनगर थाना के एसआई आशुतोष त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया मृतका के गले पर काला निशान था। इसके अलावा शरीर पर कहीं भी चोट या जख्म का निशान नहीं था। पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। स्वजन द्वारा मंगलवार देर संध्या तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विवाहिता का अपहरण का मामला दर्ज
ग्वालपाड़ा थाना में एक शादीशुदा महिला के अपहरण को लेकर केस दर्ज कराया गया है। शाहपुर गांव की पुत्रबधू के अपहरण का मामला सामने आया है। पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी पूनम देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता ने बताया कि गत 10 मार्च की रात मेरी पुत्रबधू अन्य दिनों की तरह मेरे साथ सोई हुई थी। रात के करीब एक बजे मेरी नींद खुली तो वह बिस्तर से गायब थी।
आसपास तथा रिश्तेदारों के यहां भी काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं कोई अता पता नहीं चल पाया। आखिरकार थकहार ग्वालपाड़ा थाना में मामला दर्ज करवाया गया। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।