Kosi Live-कोशी लाइव Madhepura/अपराधियों ने दूध व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या, मकई के खेत में मिला शव - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, March 5, 2025

Madhepura/अपराधियों ने दूध व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या, मकई के खेत में मिला शव


पुरैनी .

प्रखंड क्षेत्र के सपरदह में सोमवार की रात्रि दूध व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं समाज व आसपास के क्षेत्र के लोगों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

जानकारी के अनुसार सपरदह निवासी दूध व्यवसायी प्रवेश यादव पिता स्वर्गीय ब्रह्मदेव यादव प्रत्येक दिन की तरह बाइक से औराय की ओर दूध लेकर जा रहा था. इसी क्रम में सोमवार की रात्रि के 9:30 बजे के आसपास औराय गोठ बस्ती से लगभग 200 मीटर पश्चिम की ओर मुख्य सड़क पर ही अपराधियों ने गोली चला दी, जिससे वह नीचे गया और जान बचाने के लिए मकई के खेत की तरफ भागने लगा. अपराधियों ने पीछा करते हुए गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने नाक के ऊपर का पूरा हिस्सा गोलियों से छलनी कर दिया.

इधर,

घटना के कुछ देर बाद ही मृतक का भतीजा औराय की ओर से गांव की ओर आ रहा था. इसी क्रम में उसने सड़क पर चाचा प्रवेश यादव की बाइक गिरा हुआ देखा, तो उसने घर फोन किया. इसके बाद दर्जनों लोग पहुंचे. लगभग एक घंटा खोजबीन करने के बाद सड़क से लगभग 200 मीटर उत्तर की ओर मकई के खेत में शव मिला.

घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार पहुंचे. खोजबीन के क्रम में दो खोखा बरामद किया है. वही सुबह शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा, तो पुरैनी के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश सिंह सदल बल के साथ मौजूद थे. घटना का कारण गांव में ही आपसी रंजिश बताया जा रहा है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों ने अबतक आवेदन नहीं दिया है.

लोगों ने कानून व्यवस्था व पुलिसिंग पर उठाये सवाल

लोगों ने कहा कि

जिले में अब पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है. अपराधी प्रवृत्ति व बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. लोगों का कहना है कि जब जहां जिसको मन कहीं भी गोली मार दी जा रही है व अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो चुका व खत्म हो चुका है.

हर किसी की आंखें हो गयी नम

मालूम हो कि प्रवेश के दरवाजे पर शादी के लिए पंडाल बनाया गया था. सात मार्च को पड़ोसी के बेटी की शादी होनी थी. जिस पंडाल में शादी होनी थी उसकी से मंगलवार को अर्थी उठा. इससे हर किसी की आंखें नम हो गयी.

मालूम हो कि प्रवेश तीन भाई में बीच वाला भाई था, जबकि उसके चार पुत्री एक पुत्र है. इसमें सबसे बड़ी बेटी की उम्र 8 वर्ष है.

हत्या की घटना के बाद से ही मृतक की पत्नी इलाजरत है. मालूम हो कि हत्या के बाद भी अपराधियों ने उसके जेब में मौजूद लगभग 15 हजार रुपया नहीं लिए न ही बाइक छीनी, सोने का लॉकेट भी नहीं खोला. लोगों ने कहा कि इससे स्पष्ट हो रहा है कि अपराधियों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए ही उसकी हत्या कर दी.

इधर, प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि घटना के बाबत अभी तक परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. मामले की तहकीकात की जा रही है. जांच के आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.