पुरैनी .
जानकारी के अनुसार सपरदह निवासी दूध व्यवसायी प्रवेश यादव पिता स्वर्गीय ब्रह्मदेव यादव प्रत्येक दिन की तरह बाइक से औराय की ओर दूध लेकर जा रहा था. इसी क्रम में सोमवार की रात्रि के 9:30 बजे के आसपास औराय गोठ बस्ती से लगभग 200 मीटर पश्चिम की ओर मुख्य सड़क पर ही अपराधियों ने गोली चला दी, जिससे वह नीचे गया और जान बचाने के लिए मकई के खेत की तरफ भागने लगा. अपराधियों ने पीछा करते हुए गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने नाक के ऊपर का पूरा हिस्सा गोलियों से छलनी कर दिया.
इधर,
घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार पहुंचे. खोजबीन के क्रम में दो खोखा बरामद किया है. वही सुबह शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा, तो पुरैनी के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश सिंह सदल बल के साथ मौजूद थे. घटना का कारण गांव में ही आपसी रंजिश बताया जा रहा है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों ने अबतक आवेदन नहीं दिया है.
लोगों ने कानून व्यवस्था व पुलिसिंग पर उठाये सवाल
लोगों ने कहा कि
हर किसी की आंखें हो गयी नम
मालूम हो कि प्रवेश के दरवाजे पर शादी के लिए पंडाल बनाया गया था. सात मार्च को पड़ोसी के बेटी की शादी होनी थी. जिस पंडाल में शादी होनी थी उसकी से मंगलवार को अर्थी उठा. इससे हर किसी की आंखें नम हो गयी.
हत्या की घटना के बाद से ही मृतक की पत्नी इलाजरत है. मालूम हो कि हत्या के बाद भी अपराधियों ने उसके जेब में मौजूद लगभग 15 हजार रुपया नहीं लिए न ही बाइक छीनी, सोने का लॉकेट भी नहीं खोला. लोगों ने कहा कि इससे स्पष्ट हो रहा है कि अपराधियों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए ही उसकी हत्या कर दी.
