महिषी. गुप्त सूचना के आलोक में की गयी विशेष छापेमारी अभियान में क्षेत्र के बीरगांव पंचायत के नया टोला के शंकर खाद बीज भंडार में किसी अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को अवैध हथियार के संग गिरफ्तार करने में जलई ओपी पुलिस को सफलता मिली है. ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी के नेतृत्व व एसआई अमित कुमार की घेराबंदी में स्थानीय ग्रामीण हरिलाल साह के पुत्र शंकर कुमार साह, सहोरवा निवासी रमेश प्रसाद का पुत्र नंदन कुमार, बघवा निवासी अरुण कुमार यादव का पुत्र गुड्डू कुमार व डरहार ओपी क्षेत्र के रसलपुर निवासी लालू प्रसाद यादव का पुत्र राजेश कुमार रंजन को एक देसी लोडेड पिस्टल, एक मैगजीन व तीन जिंदा कारतूस के संग गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चारों अपराधियों को आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया.
Wednesday, March 5, 2025
SAHARSA/लोडेड पिस्टल, मैगजीन व कारतूस के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002
