Kosi Live-कोशी लाइव Bihar Crime/नशीली चाय पिलाकर किया बेहोश; रेप का बनाया वीडियो, दोस्त की बीवी के साथ गंदा काम - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, March 5, 2025

Bihar Crime/नशीली चाय पिलाकर किया बेहोश; रेप का बनाया वीडियो, दोस्त की बीवी के साथ गंदा काम


भभुआ जिले के एक मोहल्ले की महिला ने अपने पति के दोस्त पर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश होने के बाद दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा भभुआ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि उसका पति ई-रिक्शा चलाता है। उसकी दोस्ती रोहतास जिले के बिक्रमगंज के रहनेवाले वकील फारूकी के बेटे श्यामबाबू फारूकी से थी। वो उसके घर अक्सर आता-जाता था।

आवेदन में लिखा है कि श्यामबाबू 20 फरवरी की शाम सात बजे उसके घर आया। पीड़िता ने उसे पीने के लिए चाय दी और अपनी भी चाय लेकर वहां बैठ गयी। इस दौरान उसने उससे पीने के लिए पानी मांगा। वह पानी लेने चली गई। लौटकर चाय पीने लगी। लेकिन, चाय पीने के थोड़ी देर बाद ही उसे सुस्ती और बेहोशी छाने लगी। इसके बाद आरोपित ने उसके साथ गंदा काम किया और उसका वीडियो बना लिया।

जिसके बाद पीड़िता ने नशा खिलाकर दुष्कर्म और वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। सदर थाने में पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रोहतास जिले के बिक्रमगंज के एक युवक को इस मामले में आरोपित किया गया है।