सहरसा के सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने हथियार तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरिपुर वार्ड नंबर-14 से युवक को गिरफ्तार किया है। 10 मार्च की रात को पुलिस को सूचना मिली कि हरिपुर निवासी हरिओम कुमार अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री में संलिप्त है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अमोल सिंह के बेटे हरिओम कुमार को भागने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी में एक देसी पिस्टल और एक मैगजीन बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
प्रशासन ने जनता से की अपील
पुलिस अब तस्करी से जुड़े अन्य सदस्य की जांच कर रही है। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों के कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।