Kosi Live-कोशी लाइव Madhepura Bihar News : सेवा निवृत फौजी ने मासूम बच्ची को दीवार से पटका, स्थिति गंभीर; पुलिस ने किया गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, March 18, 2025

Madhepura Bihar News : सेवा निवृत फौजी ने मासूम बच्ची को दीवार से पटका, स्थिति गंभीर; पुलिस ने किया गिरफ्तार


"मधेपुरा में एक सेवा निवृत फौजी ने पांच साल की मासूम बच्ची की बेहरमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजनों ने आननफानन में बच्ची को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची को सिर और आंख में गंभीर चाेट लगी है। बेकसूर बच्ची की पिटाई से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पड़वा नवटोल वार्ड दो की है।"

आम बगीचा जाने के दौरान की पिटाई

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और आरोपी को भीड़ के चंगुल से बचाकर अपने साथ ले गई। पीड़िता रेशमी कुमारी की मां ने बताया कि उनकी बेटी आज सुबह रास्ते से अपने आम बगीचा में जा रही थी, तभी रिटायर फौजी पंकज झा ने उसे पकड़ लिया और टहलाने लगा। जब मां ने कहा कि रेशमी को स्कूल जाना है, तो आरोपी गुस्से में आ गया और बच्ची को पकड़कर बेरहमी से दीवार पर सिर पटकने लगा। मां ने जब अपनी बेटी को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उन्हें गर्दन पर हाथ देकर धकेल दिया और जूते से कुचल दिया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह उसे आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। आक्रोशित लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह घर में जाकर छिप गया।




आरोपी को बचाने के पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

मासूम बच्ची की बेरहमी से की गई पिटाई को देखकर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित लोग आरोपी की पिटाई की मांग कर रहे थे। स्थिति बिगड़ती देख कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आरोपी को भीड़ के गुस्से से बचाकर थाना ले गई। इस दौरान पुलिस ने लोगों की भीड़ को खदेड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में रोष है और लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।