Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/5 नकाबपोश बदमाशों ने शटर काटकर दुकान में की चोरी:सहरसा में 55 हजार रुपए लेकर हुए फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, March 9, 2025

SAHARSA/5 नकाबपोश बदमाशों ने शटर काटकर दुकान में की चोरी:सहरसा में 55 हजार रुपए लेकर हुए फरार


सहरसा के वीआईपी रोड स्थित पूरब बाजार में दुकान से अज्ञात चोरों ने 55 हजार रुपए चुरा लिए। घटना रविवार सुबह करीब 4 बजे की है। 5 नकाबपोश चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।पीड़ित के आवेदन के आलोक मे पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी है।

दुकान के मालिक विकास कुमार ने बताया कि शनिवार रात दुकान बंद करके वह घर चले गए थे। अगली सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ था और अंदर जाकर देखा तो काउंटर में रखे 55 हजार रुपए गायब थे। इसके बाद दुकान मे लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो चोरी का पता चला।

CCTV कैमरे में चोर दिख रहे है। - Dainik Bhaskar
CCTV कैमरे में चोर दिख रहे है।

शटर काटकर घुसे अंदर

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि पांच नकाबपोश चोर पहले दुकान के मुख्य द्वार पर पहुंचे। ताक झांक के बाद दुकान के शटर को काट कर अन्दर घुसे। चोरों ने पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर मास्क लगा रखा था। पीड़ित ने सदर थाने में लिखित शिकायत की है। सदर थाने की पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाया है। सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।