बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने गौरैया संरक्षण हेतु मां दुर्गा के समक्ष मांगा आशीर्वाद
ANA/Indu Prabha
खगड़िया। विश्व गौरैया दिवस पर बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने समाहरणालय भवन के सामने अवस्थित श्री श्री 108 मां दुर्गा अष्टादश भुजेश्वरी सिद्धपीठ दर्शन मंदिर में बिहार सरकार द्वारा घोषित राजकीय पक्षी गोरैया चिड़ियां की संरक्षण हेतु मां का दर्शन किया और आशीर्वाद मांगा। मौके पर पहुंचे मीडिया से डॉ वर्मा ने कहा गौरैया के संरक्षण हेतु बिहार सरकार ने वर्ष 2013 में गौरैया को राजकीय पक्षी घोषित किया था। इससे जुड़े लोग कृत्रिम घर बनाकर गौरैया को प्रजनन के लिए आवास देने की पहल होनी चाहिए। आगे डॉ वर्मा ने कहा गौरैया लोगों के जीवन से इतनी गहराई से जुड़ी हैं कि बिन खिलाए भी अपने घर के आस पास पाया जा सकता है। इसके लिए अपने अपने छत पर दाना और पानी की व्यवस्था करें। गौरैया को बाजरा, मक्का और सूरजमुखी के बीज काफ़ी पसंद है। घर में चिड़ियां का चहचहाना बहू ही शुभ संकेत होता है। घर में घोंसला बना लिया तो उस व्यक्ति के घर में अपार खुशियां मिलने वाली है।