Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/धू-धू कर जला हाईवा ट्रक, केबिन में बंद ड्राइवर छटपटा कर मर गया; बिहार में दर्दनाक हादसा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, May 10, 2025

BIHAR/धू-धू कर जला हाईवा ट्रक, केबिन में बंद ड्राइवर छटपटा कर मर गया; बिहार में दर्दनाक हादसा

कटिहार में एक ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी में लगी आग में जलकर छटपटाते हुए मर गया। लोगों ने आग बुझाकर उसे निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन केबिन का लॉक फंस जाने के कारण उसे नहीं निकाला जा सका।

घटना पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप खोटा चौक के समीप मध्य रात्रि की की है। ड्राइवर चिल्ला चिल्लाकर जान बचाने की गुहार लगाता रह गया पर कोई कुछ नहीं कर सका। बाद में ट्रक की आग बुझाकर उसकी लाश को निकाला गया जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के वक्त हाईवा ट्रक का ड्राइवर गाड़ी में ही सो रहा था।।बताया जाता है कि बीते शुक्रवार की रात्रि करीब 1:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पेट्रोल पंप के सामने सड़क के किनारे हाइवा खड़ी थी। तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद ट्रक में आग लग गई और ट्रक में सो रहे चालक की जलकर मौत होगी। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें गाड़ी धू-धू कर जल रही है और ड्राइवर केबिन में छटपटा रहा है। स्थानीय पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बीच-बचाव में काफी जद्दोजहद किया लेकिन ट्रक के अंदर बंद चालक को जलता देखते रह गये। उसे निकालने में सफलता नहीं मिली। घटना से इलाके में शोक की लहर उत्पन्न हो गई।

आग की लपटे इस कदर उठ रही थी कि बीच-बचाव में लोग कुछ नहीं कर सके। पास में स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी अग्निशमन टैंक से ट्रक की आग बुझाने की काफी कोशिश कर रहे थे। लेकिन आग की भयावहता इतनी बड़ी थी कि उधर ट्रक में फंसे चालक जान बचाने के लिए चिल्लाते रह गए। आग की लपटे में चालक जलकर राख हो गया। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है। मृत चालक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की जा रही है।