Kosi Live-कोशी लाइव बिहार में शराब तस्करों पर तगड़ा एक्शन:सहरसा रेलवे स्टेशन के पास 7 लोगों को दबोचा, बैग से महंगे ब्रांड की 155 बोतल शराब जब्त - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, March 20, 2025

बिहार में शराब तस्करों पर तगड़ा एक्शन:सहरसा रेलवे स्टेशन के पास 7 लोगों को दबोचा, बैग से महंगे ब्रांड की 155 बोतल शराब जब्त


गिरफ्तार सातों तस्करों की फोटो

सहरसा में गुरुवार को पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सहरसा रेलवे स्टेशन के पास चांदनी चौक से 7 शराब तस्करों को पकड़ा है। उनके पास से 5 अलग-अलग ब्रांड की कुल 155 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है।

विदेशी शराब सहित 7 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। 20 मार्च को टीओपी-2 को गुप्त सूचना मिली। सूचना के अनुसार, कुछ तस्कर भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर रेलवे स्टेशन के पास से गुजरने वाले थे।

इस पर टीओपी-2, सदर थाना और जिला आसूचना इकाई की संयुक्त कार्रवाई में 7 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए सात तस्करों की फोटो - Dainik Bhaskar
गिरफ्तार किए गए सात तस्करों की फोटो

करीब 116 लीटर शराब बरामद

सहरसा के चांदनी चौक के पास एक टेम्पो पर कुछ लोगों को बैग और ट्रॉली रखते देखा गया। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो कुछ लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी 7 तस्करों को पकड़ लिया। उनके बैग से कई महंगे ब्रांड के 155 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। बरामद शराब की मात्रा कुल 116.250 लीटर है।

तस्करों से बरामद बैग की फोटो

सभी तस्कर सहरसा निवासी, केस दर्ज

पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए सभी तस्कर सहरसा के रहने वाले हैं। इनमें राहुल कुमार, राजेश यादव, अनिल यादव, नीरज कुमार, दिलखुश कुमार, रणधीर यादव और नितीश कुमार शामिल हैं।

सभी आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2022 के तहत मामला दर्ज कर आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।