Kosi Live-कोशी लाइव Madhepura/मधेपुरा में NH-107 पर सड़क हादसा:ट्रक-बाइक की टक्कर में युवती की मौके पर मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, March 20, 2025

Madhepura/मधेपुरा में NH-107 पर सड़क हादसा:ट्रक-बाइक की टक्कर में युवती की मौके पर मौत


मृतिका शालिनी कुमारी की फाइल फोटो।

मधेपुरा से सहरसा जाने वाली NH-107 पर गुरुवार शाम गुमटी पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवती की मौत हो गई। हादसे में बाइक चला रहे साथी युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।



बाइक-ट्रक की टक्कर, युवती की मौत

इस हादसे में सहरसा के बरियाही गांव निवासी सुभाष साह की बेटी शालिनी कुमारी (25) की मौत हो गई। वह अपने साथी आकाश कुमार के साथ मधेपुरा से घर लौट रही थी। तभी गुमटी पुल से करीब 100 मीटर पश्चिम उनकी बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में शालिनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आकाश कुमार के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया।

घायल युवक मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर

हादसे के बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं, घायल आकाश को सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।

घायल युवक आकाश कुमार की फोटो - Dainik Bhaskar
घायल युवक आकाश कुमार की फोटो

सड़क पर लगी जाम, परिजनों में मचा कोहराम

इस घटना के बाद NH-107 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कमांडो टीम ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करवाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। युवती की मौत से उसने परिजनों में कोहराम मच गया है।