Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA CRIME - घर में घुसकर बदमाशों ने की लाखों की लूट, महिला की अंगूली काटकर किया घायल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, February 21, 2025

SAHARSA CRIME - घर में घुसकर बदमाशों ने की लाखों की लूट, महिला की अंगूली काटकर किया घायल


खबर सहरसा जिले से हैं। सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद में दिनदहाड़े घर में घुसकर डेढ़ लाख रुपए लूटपाट करते हुए महिला के दाहिने हाथ की अंगुली को तेज धारदार चाकू से काटकर अपराधी फरार हो गए ।

वहीं इस लूटपाट की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है। वही घायल महिला को इलाज के लिए परिजन सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

बताया कि हम धान एवं गेहूं का खरीद बिक्री का कार्य सुलिंदाबाद में करते है। जहां बिक्री हुई धान का रुपया अपने घर में मां को रखने के लिए दिए थे, तभी हम वहां से पुनः गद्दी पर वापस आ गए । उसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे हुए। सुलिंदाबाद निवासी मुकेश भगत, मनीष भगत, इंद्रदेव भगत सहित अन्य ने मेरे घर में घुसकर मेरी माँ को हथियार का भय दिखाकर दाहिने अंगूली तेज धारदार चाकू से काटकर रूपया लूट लिया।

जब सूचना मिली तो हमलोगों ने अपनी मां को लेकर सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां अभी इलाजरत है। मामले में लुटेरों की तलाश में जुटी गई है।