Kosi Live-कोशी लाइव Madhepura/जन नायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल मधेपुरा पहुँचकर लागातार मरीजों की सेवा करती है : कुमारी विनीता भारती - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, February 22, 2025

Madhepura/जन नायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल मधेपुरा पहुँचकर लागातार मरीजों की सेवा करती है : कुमारी विनीता भारती


जन नायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल मधेपुरा पहुँचकर लागातार मरीजों की सेवा करती है : कुमारी विनीता भारती


रिपोर्ट :-रामानंद कुमार


राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल मधेपुरा पहुँचकर मधेपुरा के कई मरीजों का हालचाल ली ओर डॉक्टर से बात करके उचित ईलाज की वेवस्था की!

मौके पर मौजूद कुमारी विनीता भारती ने कही की समाजसेवा करना है मेरे जीवन का एक लक्ष्य है अभी मेडिकल आई हूँ जहाँ मेरे नगर के ईश्वर रुपी एक जनता का हार्ड अटैक आया है उनसे मिलकर उनका हालचाल ली हूँ ओर डॉक्टर की टीम से बात करके उनके ईलाज की समुचित वेवस्था की हूँ साथ ही साथ मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कई मरीजों का हालचाल जानने के साथ - साथ डॉक्टर से बात करके उनके ईलाज की समुचित वेवस्था में लगी हूँ मेरे जीवन का एक मात्र लक्ष्य है मधेपुरा के लोगों के हर सुख दुःख में एक बेटी - बहु बनकर उनका सेवा करना चुनाव में तो हर कोई निकल जाता है लेकिन मेरे लिए 365 दिनों 24 घंटे समाज की सेवा करना है यही लक्ष्य को लेकर लागातार लोगों के बीच बनी रहती हूँ ओर लोगों के सेवा करके एक अलग ही सुकून मिलती है.