एकजुटता में शक्ति है अपने अधिकारों के लिए आगे आएं।
रिपोर्ट :-रामानंद कुमार
ऑल इंडिया PWD के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री हृदय यादव जी के नेतृत्व में आगामी 7 मार्च 2025 को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में दिव्यांग महिला सम्मान समारोह और दिव्यांग अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री हृदय यादव ने मधेपुरा और सुपौल जिले के सभी दिव्यांग भाई-बहनों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस सम्मेलन में भाग लें और अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर आवाज उठाएं।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक मजबूत मंच तैयार करना है। इसमें मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से यह मांग की जाएगी कि दिव्यांगजनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹3000 किया जाए।
श्री यादव ने सभी से आग्रह किया है कि वे एकता और मजबूती के साथ इस सम्मेलन में भाग लें और अपनी मांगों को मजबूती से सरकार तक पहुँचाएं।
“एकजुटता में शक्ति है — अपने अधिकारों के लिए आगे आएं।”
राजदीप कुमार यादव समाजसेवी
पूर्व जिला अध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ राष्ट्रीय
संपर्क:- 9430461975