मधेपुरा पुलिस ने बस और ट्रक में लूटपाट करने वाले गिरोह के एक कुख्यात बदमाश को सदर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ला से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश दिलखुश कुमार सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के भद्दी गांव का रहने वाला है। उसके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और एक लाख दो हजार 500 रुपए नकद बरामद हुई।
दिलखुश कुमार पर नौ फरवरी को अरार थाना क्षेत्र में ट्रक और बस को रोक कर लूटपाट करने का केस दर्ज है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी संदीप सिंह ने उदाकिशुनगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। इसमें अरार ओपी और तकनीकी शाखा के कर्मी को शामिल किया गया।
एसपी संदीप सिंह ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के दौरान इन लोगों ने पुलिस पर हमला भी किया था। पुलिस ने लगातार सूचना एकत्रित करते हुए घटना में शामिल बदमाश दिलखुश कुमार की पहचान की और 19 फरवरी को मधेपुरा थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मोहल्ला स्थित जीवन यादव के लॉज से गिरफ्तार कर लिया।
इस गिरफ्तारी से पहले छोटू कुमार केसरी को सहरसा पुलिस ने पकड़ा था और रामसिंह ने आत्मसमर्पण किया था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दिलखुश कुमार का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। इसमें पतरघट थाना क्षेत्र में हत्या की कोशिश, अवैध हथियार रखना और पुलिस पर हमले जैसे मामले शामिल है। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की और यह सफलता हासिल की।