मारपीट में घायल पीड़ित दुकानदार उदय कुमार सिंह।
सहरसा के रिफ्यूजी बैरियर के पास असामाजिक तत्वों ने एक दुकानदार से मारपीट कर जख़्मी कर दिया। जख़्मी का सहरसा सदर अस्पताल मे चल रहा है। वहीं पीड़ित दुकानदार ने आरोप लगाया है कि एक लाख रुपये बतौर रंगदारी नही देने की वजह से उसको मारपीट और दुकान मे लूटपाट किया गया है।
पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत सदर थाने की पुलिस को किया है। पुलिस जिसके आधार पर कार्रवाई मे जुटी है। जख़्मी दुकानदार की पहचान खगड़िया जिले चौथम थाना क्षेत्र ठूठी मोहनपुर निवासी उदय कुमार सिंह के रूप में हुई है। जो बीते एक वर्ष से सहरसा नगर निगम के रिफ्यूजी बैरियर के पास किराना जेनरल स्टोर का दुकान करते है।
पैसे नहीं देने पर दुकान में की तोड़फोड़
पीड़ित ने बताया कि दो दिन पहले असामाजिक तत्वों ने उनसे एक लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी। वहीं नहीं देने पर उन लोगों में शामिल कुणाल सम्राट और नवीन कुमार ने गुरुवार के शाम मेरे दुकान पर पहुंचे और बतौर एक लाख रुपए का डिमांड करने लगे। जिसका विरोध करने पर उनलोगों ने मेरे साथ मारपीट की गई।
साथ ही दुकान मे तोड़फोड़ करते हुए दुकान से 5 हजार रुपए लूटपाट किया। इधर स्थानीय लोगो के हस्तक्षेप के बाद असमाजिक तत्व मौके से फरार हो गया। जख़्मी दुकानदार का ईलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। पीड़ित ने लिखित शिकायत पुलिस को किया है।
जांच में जुटी पुलिस
सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा मामला संज्ञान मे है। आवेदन के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।