Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/महारैली को ऐतिहासिक बनाने का लिया संकल्प - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, November 29, 2024

SAHARSA/महारैली को ऐतिहासिक बनाने का लिया संकल्प




15 दिसंबर को होने वाले पान महारैली को लेकर पान समाज ने की बैठक सहरसा . आगामी 15 दिसंबर को पटेल मैदान में होने वाले पान महारैली को लेकर शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र के कोरलाही वार्ड 44 में प्रदेश महासचिव टुनटुन शर्मा पान की अध्यक्षता में बैठक की गयी.

बैठक का संचालन युवा जिला सचिव अमित शर्मा ने किया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आईपी गुप्ता पान के नेतृत्व में पूरे बिहार के लिए हांको रथ पान आंदोलन की तैयारी चल रही है. जिसको लेकर आगामी 15 दिसंबर को पटेल मैदान में महारैली की जायेगी. जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोगों की भागीदारी होगी. वक्ताओं ने अपनी अपनी बातों को रखा एवं आगामी 15 दिसंबर को पटेल मैदान में बड़ी संख्या में भाग लेने का संकल्प लिया. मौके पर युवा जिला अध्यक्ष नीरज कुमार पान,उदय शर्मा, ललन शर्मा, डॉ धनोज तांती, शत्रुघ्न शर्मा, पूर्व वार्ड पार्षद रेशमा शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष रीभा शर्मा,व बलू शर्मा, श्याम शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष शनिचर शर्मा, संजय शर्मा,ई०विकास सुंदर तांती, भगवान दास, भागेश्वर शर्मा, नवल किशोर, गोनर शर्मा, मंजू देवी, कंचन देवी, रिंकू देवी, सुभाष शर्मा, श्यामल किशोर शर्मा सहित सैकड़ों पान स्वजातीय बंधु मौजूद थे.