Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/1068 पीस अवैध कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार:मधेपुरा में घर के पीछे छिपाकर रखा था, अन्य की तलाश जारी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, November 29, 2024

MADHEPURA/1068 पीस अवैध कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार:मधेपुरा में घर के पीछे छिपाकर रखा था, अन्य की तलाश जारी


मधेपुरा मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बहुत दिनों के मद्य निषेध विभाग ने इतनी बड़ी मात्रा में अवैध कफ सिरप बरामद किया है।

मद्य निषेध एवं उत्पाद अधीक्षक विपीन कुमार ने बताया कि नशीली पदार्थों के तस्करी में संलिप्त तस्करों पर लगाम लगाने के लिए विभाग की ओर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विभाग को सूचना मिली कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिटकिया वार्ड पांच स्थित एक घर में अवैध कफ सिरप को स्टॉक किया गया है।

सूचना का सत्यापन कर जब उक्त घर में छापेमारी की गई तो वहां से तस्कर मो. शाकिर उर्फ मो. इफ्तेखार को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर इनके घर के पीछे गड्ढे में छिपाकर में रखे गए 1068 पीस विस्कॉफ अवैध कफ सिरप बरामद किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जारी है। इसमें शामिल अन्य को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।