सहरसा के पत्तरघट थाना इलाके में दो मवेशी व्यापारी से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया है। बदमाशों ने 18 वर्षीय व्यापारी से 12 हजार के रकम को लूट दौरान जांघ मे गोली मार कर जख़्मी कर दिया। उसका सहरसा के एक निजी किलनिक मे उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
जख़्मी 18 वर्षीय मो.हसन पत्तरघट थाना क्षेत्र के जम्हारा गांव वार्ड 4 का निवासी है। उसने पत्तरघट थाना की पुलिस को मौखिक जानकारी दी कि लक्ष्मीपुर निवासी मो.जुमन के साथ बाइक से गांव में मवेशियों को खरीदने के लिए निकला था। लेकिन बीच रास्ते में गौरयारी के पास एक बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने रोका और रुपये छीनने लगा। विरोध करने पर दांया जांघ में गोली मार दी। इसके बाद लूटपाट कर फरार हो गए।
इधर, जख़्मी को परिजन पहले पत्तरघट स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया और निजी क्लीनिक में वह इलाजरत है। निजी क्लीनिक के डॉक्टर रंजेश कुमार सिंह ने बताया कि गोली से जख़्मी का इलाज चल रहा है। वो खतरे से बाहर है। सहरसा एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि 12 हजार रुपये लूटपाट का मामला सामने आया है। अपराधी को धड़ पकड़ कर को लेकर कार्रवाई की जा रही है।