Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/घर में घुसकर पानी मांगा, फिर पांचवीं के छात्र का गला रेत दिया; मधेपुरा में मर्डर से सनसनी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, November 23, 2024

MADHEPURA/घर में घुसकर पानी मांगा, फिर पांचवीं के छात्र का गला रेत दिया; मधेपुरा में मर्डर से सनसनी



बिहार के मधेपुरा में शुक्रवार शाम बच्चे की हत्या से सनसनी फैल गई। वारदात शहर के जयप्रकाश नगर वार्ड 6 में हुई। बदमाशों ने घर में घुसकर पांचवीं के एक छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के समय घर में बच्चे के माता-पिता मौजूद नहीं थे। वह सिर्फ अपने भाई के साथ घर में मौजूद था। चार बदमाश घर में घुस आए और बच्चों से पीने का पानी मांगा। फिर छात्र का गला रेतकर वहां से भाग गए। पुलिस छानबीन में जुटी है।

जानकारी के अनुसार यह वारदात शाम लगभग साढ़े 5 बजे हुई। जयप्रकाश नगर में रहने वाले नीरज कुमार मिश्रा के घर में अचानक चार बदमाश घुस गए। उस समय घर में जयप्रकाश के दोनों बच्चे आदित्य कुमार (15 वर्ष) और अंकुर कुमार (12 वर्ष) ही थे। बदमाशों ने बड़े भाई आदित्य का मुंह कपड़ा से बांध दिया। फिर छोटे अंकुश के सिर पर दबिया से हमला किया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

घटना के बाद सभी बदमाशों के भाग निकलने पर आदित्य ने किसी तरह अपने पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी। इसी बीच मोहल्ले के लोग मौके पर पहंच गए। अंकुश को खून से लथपथ हालत में सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकुश पांचवीं कक्षा का छात्र था।

बताया जा रहा है कि भर्राही थाना क्षेत्र के नेहालपट्टी वार्ड 8 निवासी नीरज कुमार मिश्रा अपने परिवार के साथ जयप्रकाश नगर में किराये के मकान में रहते हैं। घटना के समय वे कुमारखंड में थे और उनकी पत्नी भी ड्यूटी पर थी। घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच एएसपी प्रवेन्द्र भारती, सदर डीएसपी मनोज मोहन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंच गए।

घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देख सदर थाना और भर्राही थाना सहित कई थाने की पुलिस को सदर अस्पताल बुला लिया गया। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। पूरी जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।