सहरसा। एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां चोरी की बाइक के लिए पैसा नहीं देने पर अपराधियों ने 12 वीं के छात्र संत नगर निवासी 22 वर्षीय गोलू सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली जांघ और अंडकोष में लगी है। जख्मी युवक को आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी ने बताया कि बीते 29 अक्टूबर को धनतेरस के दिन उसकी बाइक शहर के डीबी रोड स्थित ताज होटल के समीप से चोरी हो गई। जिसके बाद खोजबीन में पता चला कि होटल मालिक के पुत्र इस्लामिया चौक निवासी मो अजमेर ने बाइक चोरी की है। जिसके बाद उसने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसी दौरान खोजबीन में पता चला कि अजमेर ही बाइक चोरी की है। जिसके बाद उससे बात किया तो 30 हजार रुपए लेकर बाइक मत्स्यगंधा के समीप बाइक छोड़ दिया। जिसकी सूचना मैने पुलिस को दी तो कांड के अनुसंधानकर्ता ने बाइक बरामद की। इसके बाद वह फिर 20 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था। जिसमें मैं असमर्थता जताया। गुरुवार की देर शाम वह अपने घर से दोस्त के पास जा रहे थे कि कबीर चौक के समीप कोकोनट गार्डन के समीप एक बाइक पर सवार होकर मो अमीन बाइक चला रहा था और बाइक पर मो अजमेर और मो आसमीन बैठा था। बाइक से अचानक आकर घेर लिया और गोली मार दिया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच तहकीकात शुरू कर दी।
वहीं सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश में गोलू सिंह नामक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया है।पुलिस जांच कर रही है।बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है