MADHEPURA :पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लगातार मिल रही धमकियों के बाद उनके एक मित्र ने बुलेट प्रूफ लग्जरी लैंड क्रूजर कार भेंट की है, जिसकी चर्चा आम हो रही है। इसी बुलेट प्रूफ कार में सवार होकर पप्पू यादव मधेपुरा पहुंचा, जहां अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया और जमकर निशाना साधा।
बुलेट प्रूफ कार से मधेपुरा पहुंचे पूर्णिया सांसद
पप्पू यादव ने बताया कि उन्हें अपनी नहीं बल्कि जनता की सुरक्षा की फिक्र है। लगातार मिल रही धमकियों के बीच जब सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो उनके मित्र ने यह गाड़ी गिफ्ट की है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी इशारों ही इशारों में जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के गुणगान करने वालों को रेवड़ी की तरह सुरक्षा बांटी जाती है।
कहा : जीने-मरने का भय नहीं
उन्होंने अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत और पत्रकार सुधीर चौधरी का उदाहरण दिया और कहा कि जनता के लिए संघर्ष करने वालों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें इससे कोई लेना देना नहीं है और वो जनता के लिए काम करते हैं और काम करते रहेंगे। हमारी प्राथमिकता सिर्फ विकास है। हमें मरने और डरने का भय नहीं है।