कुहासा की वजह से दुर्घटना की जतायी जा रही संभावना अपनी बहन को ससुराल से विदा कराने जा रहा था मृतक दिलखुश पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत सखुआ दुर्गा मंदिर मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह घने कुहासा की वजह से अज्ञात वाहन की चपेट में आने से धबौली पूर्वी पंचायत स्थित मोरकाही बस्ती निवासी 21 वर्षीय दिलखुश कुमार पिता स्व.
श्यामसुंदर यादव की मौत हो गयी. घटना को देख जुटे आसपास के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जख्मी युवक के परिजनों को घटना के संबंध में सूचना दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दिलखुश कुमार के परिजनों द्वारा इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में भर्ती करवाया गया. जहां डॉ के द्वारा दिलखुश कुमार को मृत घोषित कर दिया गया. सड़क हादसे में जवान बेटे की मौत की सूचना पाकर दिलखुश कुमार की मां रेखा देवी बहन सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था. दिलखुश तीन भाई व पांच बहन में सबसे छोटा था. घटना के संबंध में दिलखुश के परिजनों ने बताया कि सुबह में लगभग सात बजे के आसपास मृतक अपनी अपाचे बाइक से बहन को लाने के लिए घर से बहन के ससुराल उदाकिशुनगंज की ओर जा रहा था. उसी दौरान एनएच 106 स्थित सखुआ दुर्गा मंदिर मोड़ के समीप पस्तपार बाजार की तरफ से मधेपुरा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि दिलखुश कुमार को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में भर्ती कराया गया. जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर पस्तपार पुलिस ने मेडिकल कॉलेज मधेपुरा पहुंचकर परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उनके घर पहुंचते ही आक्रोशित परिजनों द्वारा शव को सड़क पर रख दिया गया तथा प्रशासन से समुचित सरकारी सहायता उपलब्ध करवाए जाने की मांग को लेकर एनएच 106 स्थित विश्वकर्मा चौक को घंटों जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी गयी. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज यादव, पुअनि प्रीति कुमारी, अमरजीत कुमार सहित अन्य के द्वारा पुलिस बल के साथ मृतक के परिजनों को समझाने-बुझाने का हरसंभव प्रयास किया गया. लेकिन आक्रोशित परिजन किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. सड़क जाम के दौरान मृतक के परिजनों, स्थानीय ग्रामीणों के बीच थाना अध्यक्ष पंकज यादव, पुअनि प्रीति कुमारी के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई. डेढ़ घंटा लगातार एनएच जाम रहने से राहगीर काफी परेशान रहे. लंबे समय तक सड़क जाम की सूचना पाकर स्थानीय जिला पार्षद संतोष कुमार, पस्तपार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार उर्फ मंटू यादव, नीतीश कुमार सहित अन्य के अथक प्रयास से सड़क जाम समाप्त किया गया. मृतक के परिजनों को हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाये जाने का भरोसा दिलाया. जिसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हुई.