Kosi Live-कोशी लाइव चिंताजनक/RJD सुप्रीमो लालू यादव की किडनी 25 फीसदी ही कर रही है काम: डॉक्टर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 12, 2020

चिंताजनक/RJD सुप्रीमो लालू यादव की किडनी 25 फीसदी ही कर रही है काम: डॉक्टर


पटना: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ्य को लेकर उनका इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बड़ी और अहम जानकारी दी है. डॉक्टर उमेश प्रसाद के अनुसार लालू प्रसाद यादव की किडनी सिर्फ 25 फीसदी ही काम कर रही है. ऐसे में आगे के दिनों में उनकी स्थिति और खराब हो सकती है. बता दें कि लालू फिलहाल रिम्स में भर्ती हैं और वे मधुमेह और गुर्दे की बीमारी से ग्रसित हैं.


उमेश प्रसाद ने शनिवार को एएनआई से बातचीत में कहा कि लालू प्रसाद यादव की किडनी 25 फीसदी ही फंक्शनिंग है. यह स्थिति अलार्मिंग इस वजह से है क्योंकि इस स्थिति में कभी भी उनके किडनी की फंक्शनिंग अचानक से बंद हो सकती है.

ऐसा आने वाले 2-4 महीनों में हो सकता है. इसकी कोई सटीक प्रेडिक्शन नहीं की जा सकती है.


उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से उनकी बीमारी बढ़ रही है, वह चिंताजनक है. उन्हें 20 साल से मधुमेह भी है, ऐसे में अंदर-अंदर ऑर्गन का डैमेज होना काफी पहले से शुरू हो चुका है. इसलिए अभी फिलहाल उन्हें काफी देख-रेख की जरूरत है.