Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL/बचाओ, मुझे गोली मार दिया है, पानी पिला दो; तड़पते-चिल्लाते दम तोड़ गया युवक; मां-बाप भी मर चुके हैं.. - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, August 7, 2025

SUPAUL/बचाओ, मुझे गोली मार दिया है, पानी पिला दो; तड़पते-चिल्लाते दम तोड़ गया युवक; मां-बाप भी मर चुके हैं..

सुपौल में टेंट में काम कर रहे एक 25 वर्षीय युवक की गोलीमार हत्या कर दी गयी। घटना पिपरा थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कटैया रामनगर ग्रामीण सड़क में तुलापट्टी पंचायत के लालपट्टी के पास शुक्रवार की रात करीब 11 बजे बाइक सवार बदमाशों ने बाइक व मोबाइल लूटने का विरोध करने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया।



घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मृतक का बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए। कुछ लोगों ने बताया कि युवक के चिल्ला रहा था कि मुझे बचाइए बदमाशों ने मुझे गोली मार दिया है। पापा का एकलौता पुत्र हैं। फिर पानी मांगा जब तक पानी लेकर आया युवक की मौत हो चुकी थी। युवक को रोड में तड़पते देख आसपास के लोगों की आंखे नम हो गई थी।

मृतक की पहचान कटैया माहे पंचायत के वार्ड न 5 निवासी गुंजन यादव के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार विकास कुमार टेन्ट हाउस में मजदूरी का काम करता था शुक्रवार को सिंहेश्वर से काम कर लौट रहा था घटना से पहले वो अपने दो साथियों को घटना स्थल से एक किलोमीटर पहले उनके घर के पास छोड़ा था और अपने घर कटैया जा रहा था कि लालपट्टी में घटना घट गई। मृतक के माता पिता की दस वर्ष पूर्व ही मृत्यु हो गया था। उनके सात साल की बेटी पायल व नवनीत 5 साल, अश्मीत 3 कुल तीन संतान है।

पति की मौत से पत्नी रेनू देवी का रो-रो कर बूरा हाल है इधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एन एच 327 ई को निर्मली के पास जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। मुआवजे की मांग की जारी रही है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बदमाशों के भागने की दिशा में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान भी चला रही है । समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था।