वारदात के बाद गांव में गहरा गया है तनाव, कैंप कर रही पुलिस
पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में ले लिया है। पटना (Patna) जिले के मसौढ़ी (Masaudhi) से उसके स्वजन (family members) का इंतजार किया जा रहा है। घटना के बाद गांव में दो पक्ष में तनाव गहरा गया है। पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है।
उपद्रव कर रहे युवकों को बारातियों ने जड़े थे थप्पड़
बताया जाता है कि मसौढ़ी (Masaudhi) के भकरी (Bhakari) गांव से बारात एकंगरसराय के दनियावां आई थी। बाराती अपने साथ नाच के लिए डांसर भी लाए थे। जनवासा में नाच शुरू हुआ तो दनियावां गांव के कुछ युवक शराब के नशे धुत होकर आए और स्टेज पर चढ़कर डांसरों से छेड़छाड़ करने लगे। बारातियों ने ऐसा करने से मना किया तो शराबी युवक भिड़ गए। अंततः बारातियों ने उपद्रवी युवकों को दो-चार थप्पड़ जड़ दिए और भगा दिया। यह बात स्थानीय युवकों को नागवार लगी।
गाड़ियों से खींच-खींचकर बारातियों को पीटा, तोड़ दिए गाड़ियों के कांच
जब देर रात बारात लौटने लगी तो उन्हीं युवकों ने गांव के बाहर दनियावां मोड़ पर बारातियों की गाड़ियों को रोक दिया। गाड़ियों के कांच तोड़ दिए और गाड़ी से खींच-खींच कर बारातियों की पिटाई कर दी। जिसमें कई लोग जख्मी हो गए और किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। इसी बीच बारात आए एक युवक को गंभीर चोट लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
भागने की अफरातफरी और अंधेरा होने के कारण नहीं पड़ी युवक पर नजर
भागने की अफरातफरी और अंधेरा होने के कारण बारात पक्ष के लोग मरने वाले युवक को रात के वक्त देख नहीं सके। अलसुबह एक ग्रामीण की नजर दनियावां मोड़ पर पड़े युवक के शव पर पड़ी तो वधू पक्ष के लोगों को इस घटना के बारे में पता चला। बाद में पुलिस को खबर की गई तो शव को मौके वारदात से उठाकर एकंगरसराय थाने ले गई।