किसान आंदोलन को लेकर मीडिया के एक वर्ग में ये बातें हो रही है कि इस आंदोलन को विपक्षी पार्टियों, कथित टुकड़े - टुकड़े गैंग आदि द्वारा हाईजैक कर लिया गया है। इसी मुद्दे पर रिपब्लिक के टीवी डिबेट शो, 'पूछता है भारत' पर बहस हो रही थी कि बहस के दौरान शो के एंकर अर्नब गोस्वामी पप्पू यादव (जन अधिकार पार्टी के नेता) पर भड़क गए और कहने लगे कि आप हर जगह पहुंच जाते हैं चाहे वो शाहीन बाग़ हो, जामिया हो या हाथरस हो।
आपको बता दें कि पप्पू यादव ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है और इसी बात पर अर्नब गोस्वामी ने उन्हें घेरा कि आप हर जगह क्यों पहुंच जाते हैं। अर्नब गोस्वामी पप्पू यादव से कहते हैं, 'आप किसानों के पास हवा लगाने क्यों पहुंचे?
अर्नब गोस्वामी ने आगे कहा, 'आप CAA के एक्सपर्ट हैं कि किसान नेता हैं? वेश भूषा बदलकर कभी आप किसान नेता बनते हैं कभी शाहीन बाग़ के नेता बनते हैं, आप असलियत में हैं कौन?' जवाब में पप्पू यादव कहते हैं कि वो अर्नब गोस्वामी का बहुत सम्मान करते हैं और वो भी एक किसान के बेटे हैं। उन्होंने कहा, 'अर्नब जी, मैं एक बहुत बड़े किसान का बेटा हूं। बिहार ही नहीं भारत के जो सबसे बड़े किसान होंगे उनमें 1 से 100 के बीच मैं भी आता हूं।'
उनकी इस बात पर अर्नब गोस्वामी भड़क गए और बोले, 'आज आप किसान नेता बन गए। जनवरी में आपने बोला था कि मैं शाहीन बाग़ का नेता हूं, फिर आपने बोला कि मैं शरजील इमाम का समर्थक हूं, अभी कह रहे कि किसान का नेता हूं, भाई आप हैं कौन? आप भेष बदलते रहते हैं अपना, फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन बना दिया है। आप लोगों को भड़काते हैं कि नहीं? आपको किसानों के पास जाने की क्या जरूरत, क्या आप चाहते हैं कि देश जल जाए? आप आग लगाऊ नेता हैं।'