Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR DESK:जमीन खरीदने के पहले कौन-कौन से कागज देखना चाहिए - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 12, 2020

BIHAR DESK:जमीन खरीदने के पहले कौन-कौन से कागज देखना चाहिए


न्यूज डेस्क: बिहार में जमीन की खरीद बिक्री तेजी के साथ हो रही हैं। सही जानकारी नहीं होने के कारन लोग धोखेधड़ी का भी शिकार हो रहे हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे कागज के बारे में जो कागज जमीन खरीदने से पहले जरूर देखें। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार।

जमीन खरीदने के पहले कौन-कौन से कागज देखना चाहिए।

1 .अगर आप बिहार में कोई भी प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं तो सबसे पहले उसके लिंक डॉक्यूमेंट चेक करें। यानी प्रॉपर्टी अब तक कितनी-बार खरीदी और बेची गई है।

2 .बिहार में जिस जमीन को खरीद रहे हैं, उसका रिकॉर्ड चेक करें।

आप बिहार सरकार की वेबसाइट पोर्टल पर जा कर जमीन का डिटेल्स प्राप्त करें।

3 .घर बनाने के लिए जमीन खरीद रहे हैं तो सबसे पहले पता करें कि जहां जमीन खरीद रहे हैं वहां रेसिडेंशियल परमीशन है या नहीं।

4 .बिहार के किसी भी शहर में प्रॉपर्टी खरीदने से पहले अखबार में जाहिर सूचना जरूर देना चाहिए।

5 .जमीन खरीदने से पहले जमीन का खसरा नंबर पता करें। खसरा नंबर से आपको जमीन से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएंगी।