सुपौल: बिहार के सुपौल में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान होना है, ऐसे में सभी प्रत्याशी नामांकन करने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में सोमवार को नीतीश सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने सुपौल विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद शहर के गांधी मैदान में एक सभा आयोजित की गई, जिसमें मंत्री जी ने जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं समेत जनता को संबोधित किया.
मंत्री बिजेंद्र यादव ने कही यह बात
मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि मैं पिछले 30 सालों से सुपौल विधानसभा क्षेत्र की जनता का सेवा करता आया हूं.
2015 विधानसभा चुनाव का परिणाम
बता दें कि साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में सुपौल सीट पर सूबे के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने सातवीं बार विजय दर्ज की थी. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी किशोर कुमार को 37 हजार 397 मतों से पराजित किया था. इस बार ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव 08वीं दफे विरोधियों को चुनौती देंगे. 1990 के चुनाव से प्रारंभ हुई उनकी विजयी यात्रा पिछले चुनाव तक लगातार अजेय साबित हुई है. अब देखना यह है कि उन्हें इस बार जीत होती है या नहीं?